उत्तराखंड के रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों का किया खंडन।

City Reporter July 28, 2021 No Comments

उत्तराखंड के रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों का किया खंडन।

पिछले दिनों में विधायक प्रदीप बत्रा का एक जनता को अनपढ़ कहने वाला विडियो वायरल हो रहा है, जिसका विधायक बत्रा ने खंडन करते हुए कहा है कि यह विपक्ष की साजिश है।

Source: News 18- विधायक प्रदीप बत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रुड़की के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को ही अनपढ़ कहते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. यह मामला उछलने के बाद बत्रा ने सफाई देते हुए ऐसी बात कहने से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके वीडियो को एडिट करके पेश किया जा रहा है. बत्रा ने इस मामले में सफाई देते हुए रुड़की के विकास कार्यों को भी गिनाया।

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सड़क निर्माण से जुड़े सवालों को लेकर बत्रा नाराज़गी के साथ ये कहते नज़र आ रहे हैं कि ‘रुड़की के लोग अनपढ़ हैं’. हालांकि अभी इस वीडियो की आधिकारिक सत्यता स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन यह सोशल ​मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में जब विधायक बत्रा से बातचीत की, तो उन्होंने कहा, ‘मैं रुड़की की जनता का सम्मान करता हूं और शहर का विकास ही मेरी प्रथमिकता रही है।

बिना आधार की राजनीति है : बत्रा
इस वीडियो को एडिट कर पेश किए जाने के आरोप लगाते हुए बत्रा ने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्व बिना आधार की राजनीति करते हुए उनकी छवि को खराब कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस बयान पर सफाई देते हुए बत्रा ने यह भी कहा कि ‘रुड़की एक शिक्षा नगरी के रूप में मशहूर है. मैंने भी यहीं पढ़ाई की है. यही नहीं, रुड़की में पुल निर्माण की बात हो या ​हरियाली की या फिर स्वच्छता की, शहर मिसाल बनकर उभरा है. और इस विकास के लिए मुझे जनता ने ही सुझाव और साथ दिया है।

Categories : News