देर रात कर्मचारी के घर पहुंचे मेयर गौरव गोयल किरायेदार महिला को नीचे बुलाने का किया प्रयास

City Reporter August 27, 2021 No Comments

देर रात कर्मचारी के घर पहुंचे मेयर गौरव गोयल किरायेदार महिला को नीचे बुलाने का किया प्रयास

नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की एक और हरकत सामने आई है 15 अगस्त की देर रात मेयर अपने कुछ लोगो के साथ नगर निगम के अकाउंटेंट गिरधर गोपाल के राम नगर इंडरस्ट्रीज एरिया स्थित आवास पर पहुंचे थे हांलाकि उस समय गिरधर गोपाल का परिवार घर पर मौजूद नहीं था उनके घर के ऊपर किराए पर रहने वाली एक महिला ने मेयर गौरव गोयल का घर पर आने का एक वीडियो बनाया है जिसमे मेयर गौरव गोयल कर्मचारी का घर पूछ रहे है और किरायेदार महिला को ही नीचे बुलाते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे है।

मेयर के द्वारा पहले कर्मचारी का अपमान करना और फिर देर रात उनके घर लोगो को लेकर पहुंचना और उनके नहीं होने पर अनजान महिला को ही अनजान लोगो के बीच बुलाने की इस घटना की पुरे शहर में चर्चा हो रही है लोग मेयर की इस हरकत को बहुत शर्मनाक बता रहे है नगर निगम के अकाउंटेंट गिरधर गोपाल ने यह सभी आरोप लगाते हुए आज बताया की मेयर के द्वारा देर रात उनके घर आने के बाद से उनका परिवार दहशत में है आरोप है की वो किरायेदार महिला को ही नीचे बुला रहे थे जिसका एक वीडियो भी बनाया गया है गिरधर गोपाल ने बताया की वो आज कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाएंगे
मेयर के द्वारा देर रात कर्मचारी के घर पहुँचने का  मकसद डराना धमकाना हो सकता है लेकिन एक अनजान महिला को ही रात के समय घर के ऊपर से नीचे बुलाने के पीछे क्या मकसद होगा यह अभी कहना मुश्किल है हांलाकि कुछ महीने पहले एक महिला मेयर गौरव गोयल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा चुकी है।

 

Categories : News